राजनेताओं के जीवन पर बन रही फ़िल्में दक्षिण भारत में चर्चा और विवाद का विषय बनी हुई हैं। जहाँ देश भर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फ़िल्म 'दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर राजनीतिक गहमागहमी हैं वहीं आंध्रप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री और अपने जमाने के सुपरस्टार एन. टी. रामा राव (एनटीआर) पर बन रहीं दो फ़िल्मों को लेकर बवाल मचा हुआ है। एक फ़िल्म एनटीआर के बेटे और फ़िल्म स्टार बालकृष्णा बना रहे हैं तो दूसरी राम गोपाल वर्मा। 'बाहुबली' की तरह बालकृष्णा की फ़िल्म दो भागों में आएगी। पहले भाग में जहां एनटीआर के फ़िल्मी सफ़र को दिखाया जाएगा, वहीं दूसरे भाग में एनटीआर के राजनीतिक जीवन को। पहले भाग का नाम है 'एनटीआर कथानायकुडु' और दूसरे भाग का नाम है 'एनटीआर महानायकुडु' है।
एनटीआर, वाईएसआर पर फिल्मों से आंध्र में सियासी घमासान
- आंध्र प्रदेश
- |
- अरविंद यादव
- |
- 30 Dec, 2018
मनमोहन सिंह पर बनी फ़िल्म पर बवाल तो है ही, दक्षिण भारत में एनटीआर और वाईएसआर पर बनी फ़िल्मों से राजनीतिक तूफ़ान तय है।

इस फिल्म में नामचीन कलाकार अलग-अलग किरदार निभा रहे हैं। ख़ुद बालकृष्णा एनटीआर के किरदार में बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। विद्या बालन एनटीआर की पत्नी बसवा तारकम की भूमिका में होंगी। 'बाहुबली' में खलनायक का किरदार निभाने वाले दग्गुबाटी राणा आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के रूप में नज़र आएंगे। चंद्रबाबू दिवंगत एनटीआर के दामाद हैं। फ़िल्म में प्रकाश राज, सचिन खेड़ेकर, श्रिया शरण, रकुलप्रीत सिंह, ब्रह्मानंदम जैसे मशहूर कलाकार अलग-अलग किरदार निभाते नजर आएंगे। फ़िल्म का पहला भाग जनवरी 9 को रिलीज़ हो रहा है। दूसरा भाग फ़रवरी में रिलीज होगा।
