राजनेताओं के जीवन पर बन रही फ़िल्में दक्षिण भारत में चर्चा और विवाद का विषय बनी हुई हैं। जहाँ देश भर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर बनी फ़िल्म 'दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर राजनीतिक गहमागहमी हैं वहीं आंध्रप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री और अपने जमाने के सुपरस्टार एन. टी. रामा राव (एनटीआर) पर बन रहीं दो फ़िल्मों को लेकर बवाल मचा हुआ है। एक फ़िल्म एनटीआर के बेटे और फ़िल्म स्टार बालकृष्णा बना रहे हैं तो दूसरी राम गोपाल वर्मा। 'बाहुबली' की तरह बालकृष्णा की फ़िल्म दो भागों में आएगी। पहले भाग में जहां एनटीआर के फ़िल्मी सफ़र को दिखाया जाएगा, वहीं दूसरे भाग में एनटीआर के राजनीतिक जीवन को। पहले भाग का नाम है 'एनटीआर कथानायकुडु' और दूसरे भाग का नाम है 'एनटीआर महानायकुडु' है।