loader

कोरोना के टीकाकरण में फिसड्डी हैं यूपी और बिहार, दावे बड़े-बड़े

कोरोना के टीकाकरण को लेकर अगर बीजेपी शासित सरकारों के भारी-भरकम प्रचार पर अगर आप भरोसा कर लेंगे तो वाहवाही करे बिना नहीं रह पाएंगे। लेकिन जब आप टीकाकरण की हक़ीक़त जानेंगे तो इन सरकारों को कोसे बिना नहीं रहेंगे। 

उत्तर प्रदेश और बिहार ऐसे राज्य हैं, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं का ढांचा चरमराया हुआ है। ऐसे में यहां टीकाकरण की रफ़्तार को बढ़ाए जाने की ज़रूरत थी लेकिन ताज़ा आंकड़ों से पता चलता है कि इस मामले में इन दोनों ही राज्यों का प्रदर्शन बाक़ी राज्यों के मुक़ाबले काफ़ी ख़राब है। 

‘द प्रिंट’ के मुताबिक़, बिहार में गुरूवार तक 1,31,27,210 लोगों को ही कोरोना की पहली डोज़ लगी थी जो कि राज्य की कुल आबादी का 10.7 फ़ीसदी है जबकि दोनों डोज़ लगाने वाले लोगों की संख्या 21,37,362 है जो कि कुल आबादी का 1.74 फ़ीसदी है। 

ताज़ा ख़बरें
इसी तरह उत्तर प्रदेश में गुरूवार तक 2,47,82,239 लोगों को कोरोना की पहली डोज़ लग चुकी है और यह राज्य की आबादी का 10.7 फ़ीसदी है जबकि 41,94,231 लोग ऐसे हैं जिन्हें दोनों डोज़ लग चुकी हैं, यह आंकड़ा 1.82 फ़ीसदी बैठता है जो बताता है कि बिहार और उत्तर प्रदेश में हालात कितने ख़राब हैं। 

झारखंड का भी हाल ख़राब

झारखंड का भी हाल ख़राब है, जहां गुरूवार तक सिर्फ़ 2.5 फ़ीसदी लोगों को ही कोरोना की दोनों डोज़ लगी हैं जबकि 13.7 फ़ीसदी लोगों को पहली डोज़ लगी है। यही हाल तमिलनाडु और असम के भी हैं, जहां क्रमश: 3.13 और 3.25 फ़ीसदी लोगों को ही कोरोना की दोनों डोज़ लगी हैं। यहां पर 2011 की जनगणना के आंकड़ों को आधार बनाया गया है। 

बढ़ानी होगी रफ़्तार 

यह बात साफ है कि इन सभी राज्यों को विशेषकर उत्तर प्रदेश और बिहार को कोरोना टीकाकरण की रफ़्तार बढ़ानी होगी। इसके पीछे वज़ह यह है कि यहां आबादी बहुत ज़्यादा है और इतनी आबादी का टीकाकरण करते-करते काफ़ी वक़्त लग जाएगा और तब तक कहीं कोरोना की तीसरी लहर दस्तक न दे दे। उत्तर प्रदेश की आबादी 23 करोड़ है जबकि बिहार की आबादी 13.12 करोड़ है। 

ये हालात तब हैं जब कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर इस बात का धुआंधार प्रचार किया गया है कि भारत ने टीकाकरण में रिकॉर्ड क़ायम कर दिया है लेकिन आंकड़ों से पता चलता है कि देश के दो बड़े राज्य टीकाकरण को लेकर सिर्फ़ ज़ुबानी जमा-ख़र्च कर रहे हैं।

केंद्र के दावे पर सवाल 

कोरोना महामारी से बचने के लिए बेहद ज़रूरी टीकाकरण की रफ़्तार को बढ़ाए जाने की ज़रूरत है। केंद्र सरकार ने कहा है कि वह इस साल के अंत तक सभी का टीकाकरण कर देगी। दूसरी ओर, वैक्सीन की जबरदस्त किल्लत है और इस वजह से कई राज्यों में टीकाकरण बेहद सुस्त रफ़्तार के साथ हो रहा है। ऐसे में सरकार के इस दावे पर गंभीर सवाल उठते हैं। 

लेकिन लद्दाख, सिक्किम, त्रिपुरा, गोवा और मिज़ोरम ऐसे राज्य हैं, जहां पर टीकाकरण की रफ़्तार अच्छी है। 

योगी की तारीफ़ की थी

उत्तर प्रदेश में चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच जब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष कुछ दिन पहले लखनऊ आए थे तो उन्होंने योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ों के पुल बांध दिए। बीएल संतोष ने ट्वीट कर कहा था कि उत्तर प्रदेश 20 करोड़ से ज़्यादा आबादी वाला राज्य है। 

उन्होंने कुछ छोटे राज्यों विशेषकर दिल्ली के लिए तंज कसते हुए कहा था कि नगर पालिका जितनी आबादी वाले राज्य के मुख्यमंत्री 1.5 करोड़ की आबादी वाले शहर का प्रबंधन नहीं कर सके जबकि योगी आदित्यनाथ ने बड़ी आबादी वाले राज्य का कहीं प्रभावी ढंग से प्रबंधन किया। 

बिहार से और ख़बरें

लेकिन आंकड़े बताते हैं कि उत्तर प्रदेश तो उन राज्यों में शामिल है, जहां 10.7 फ़ीसदी से भी कम लोगों को कोरोना की पहली डोज़ लगी है जबकि 1.82 फ़ीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्हें दोनों डोज़ लगी हैं। ऐसे में किस तरह का प्रबंधन योगी सरकार ने किया है, इसे समझना मुश्किल है।

जबकि नीतीश सरकार ने ‘6 करोड़ वयस्कों को 6 माह में कोरोना का टीका’ अभियान का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि इस लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है और कोरोना की जांच, इलाज और टीकाकरण को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है। लेकिन आंकड़े उनकी प्रतिबद्धता के दावे को झूठा साबित करते हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें