विपक्षी एकता को लेकर शुक्रवार को होने वाली बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुँचीं। उन्होंने आज पटना में आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाक़ात की। वहाँ ममता बनर्जी ने पत्रकारों को संबोधित किया और विपक्षी एकता को लेकर कहा कि वे एक परिवार की तरह लड़ेंगे।
विपक्षी एकता: पटना पहुँचीं ममता बोलीं- 'एक परिवार की तरह लड़ेंगे'
- बिहार
- |
- 22 Jun, 2023
विपक्षी दलों की पटना बैठक में हिस्सा लेने के लिए कई दलों के नेता आज पटना पहुंच गए हैं। जानिए ममता बनर्जी ने पटना पहुँचकर विपक्षी एकता को लेकर क्या कहा।

ममता का यह बयान तब आया है जब कुछ नेताओं के बयानों से तो कुछ नेताओं के बैठक में शामिल नहीं होने से विपक्षी एकता को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल तो पटना पहुँच चुके हैं लेकिन समझा जाता है कि उन्होंने कांग्रेस को दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर विपक्षी एकता के कथित बहिष्कार की चेतावनी दी है। आरएलडी नेता जयंत चौधरी के बैठक में शामिल नहीं होने पर भी कुछ इसी तरह के कयास लगाए गए। अभी दो दिन पहले ही जब नीतीश तमिलनाडु नहीं जा सके थे तो स्टालिन को लेकर अलग-अलग कयास लगाए गए थे। हालाँकि इन दोनों नेताओं- जयंत और स्टालिन ने उन कयासों को खारिज कर दिया।