विपक्षी एकता को लेकर शुक्रवार को होने वाली बैठक के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पटना पहुँचीं। उन्होंने आज पटना में आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाक़ात की। वहाँ ममता बनर्जी ने पत्रकारों को संबोधित किया और विपक्षी एकता को लेकर कहा कि वे एक परिवार की तरह लड़ेंगे।