फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में बिहार सरकार ने मंगलवार को सीबीआई जांच की सिफ़ारिश कर दी है। इसे लेकर विवाद और बढ़ सकता है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपने से मना कर चुकी है।
सुशांत केस: नीतीश सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफ़ारिश
- बिहार
- |
- 15 Aug, 2020
फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में बिहार सरकार ने मंगलवार को सीबीआई जांच की सिफ़ारिश कर दी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न्यूज चैनल आज तक से बातचीत में कहा, ‘बिहार के डीजीपी से बातचीत में सुशांत के पिता केके सिंह ने सीबीआई जांच कराने की बात कही है, इसके बाद इस मामले की सीबीआई जांच की सिफ़ारिश करने का फ़ैसला लिया गया है।’ नीतीश ने कहा, ‘हम इस बात को शुरू से ही कह रहे थे लेकिन हम तभी सिफ़ारिश कर सकते थे, जब सुशांत के पिता की ओर से इस बारे में सहमति मिल जाती।’