बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जेडीयू के ख़राब प्रदर्शन के बाद से ही पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार ने दूर जा चुके सहयोगियों को क़रीब लाने की कोशिश शुरू कर दी थी। इनमें पहला नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का था। नीतीश को उनकी इन कोशिशों में कामयाबी मिलती दिख रही है क्योंकि बहुत जल्द कुशवाहा वापस आ सकते हैं। कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी का जेडीयू में विलय होगा, यह बात भी कही जा रही है।
नीतीश के साथ आएंगे कुशवाहा, जेडीयू में मिलेगा बड़ा पद!
- बिहार
- |
- |
- 2 Mar, 2021
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में जेडीयू के ख़राब प्रदर्शन के बाद से ही पार्टी के मुखिया नीतीश कुमार ने दूर जा चुके सहयोगियों को क़रीब लाने की कोशिश शुरू की थी।

ख़बरों के मुताबिक़, कुशवाहा को जेडीयू में बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 74, आरजेडी को 75 और जेडीयू को 43 सीटें मिली थीं।