रेलवे की आरआरबी एनटीपीसी श्रेणियों की परीक्षाओं में कथित गड़बड़ियों को लेकर छात्रों के बिहार बंद को आरजेडी सहित महागठबंधन के दलों ने समर्थन दिया है। इसका समर्थन देने वालों में राष्ट्रीय जनता दल के अलावा कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, जन अधिकार पार्टी सहित कुछ और दल भी हैं।
छात्रों के बिहार बंद समर्थन में उतरा आरजेडी सहित महागठबंधन
- बिहार
- |
- 28 Jan, 2022
रेलवे की आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षाओं में कथित घपले के आरोपों को लेकर छात्रों ने आज बिहार बंद बुलाया है। जानिए, किन-किन पार्टियों ने बंद का समर्थन किया है।

छात्रों ने आज बंद के दौरान पटना सहित राज्य के कई शहरों में प्रदर्शन किया और सड़क व कुछ जगहों पर रेल मार्ग को बाधित किया। प्रदर्शन करने वालों में छात्रों के समर्थन में आए राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राज्य सरकार भी बंद को लेकर चौकस है और भारी संख्या में पुलिसकमिर्यों को तैनात किया गया है।