बिहार चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने सीधे राहुल गाँधी पर हमला बोला है। दोनों दल महागठबंध में साथ चुनाव लड़े थे। तिवारी ने राज्य में कांग्रेस के 'ख़राब' प्रदर्शन के लिए कांग्रेस के 'आधे-अधूरे' प्रयास और राहुल गाँधी को ज़िम्मेदार बताया। उन्होंने तो राहुल गाँधी के लिए यहाँ तक कह दिया कि चुनाव के दौरान वह पिकनिक मनाने चले गए थे। हालाँकि, पार्टी के ही एक वरिष्ठ नेता मनोज झा ने तिवारी के बयान को उनका व्यक्तिगत बयान बताया है और कहा है कि उससे पार्टी का लेनादेना नहीं है।
आरजेडी नेता क्यों बोले- चुनाव में पिकनिक पर थे राहुल
- बिहार
- |
- 29 Mar, 2025
बिहार चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने सीधे राहुल गाँधी पर हमला बोला है। उन्होंने तो राहुल गाँधी के लिए यहाँ तक कह दिया कि चुनाव के दौरान वह पिकनिक मनाने चले गए थे।

हाल के जिन-जिन चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है अक्सर कांग्रेस आलाकमान और राहुल गाँधी के प्रयासों को नाकाफ़ी बताया जाता रहा है। पर्यवेक्षक कांग्रेस में संगठन की कमज़ोरी और चुनाव के प्रति पार्टी नेतृत्व के रवैये को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। उन मौक़ों पर विपक्षी दल राहुल को यह कहकर निशाने पर लेते रहे हैं कि चुनावो के वक़्त राहुल गाँधी छुट्टी पर चले जाते हैं। हालाँकि, इस बार ऐसी आलोचना किसी विपक्षी दल ने नहीं, बल्कि उनके सहयोगी दल आरजेडी के नेता ने ही की है।