‘देश का माहौल ठीक नहीं है; मैं चाहता हूँ कि मेरे बच्चे किसी अन्य देश में ही रह कर अपना जीवन यापन करें।’ आरजेडी के सीनियर नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के इस बयान के बाद बिहार में सियासी बवाल मच गया है। जदयू का जहाँ उन्हें समर्थन मिला है। वहीं बीजेपी ने उनके बयान पर तंज कसते हुए कहा है कि जिस देश में माहौल ठीक है वहाँ ही चले जाइए, जाने का ख़र्च मैं दे दूंगा। इधर, मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि देश में पहले वाली बात नहीं रही, अब हिन्दुस्तान में डर लगता है।