loader

बिहार: सियासी रार, उपचुनाव में आमने-सामने होंगे आरजेडी-कांग्रेस

अपने नेताओं के बयानों के कारण राष्ट्रीय फलक पर मुसीबतों से जूझ रही कांग्रेस बिहार में अपने सहयोगी दल आरजेडी के सामने अड़ती दिख रही है। बिहार में दो सीटों- कुशेश्वर आस्थान और तारापुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए आरजेडी के बाद कांग्रेस ने भी उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं। 

दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है। आरजेडी की ओर से दोनों सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने पर कांग्रेस ने नाराज़गी जताई थी। 

कांग्रेस ने पहले ही एलान किया था कि कुशेश्वर आस्थान सीट पर वह चुनाव लड़ेगी। उसका कहना था कि 2020 के विधानसभा चुनाव में यह सीट महागठबंधन के सीट बंटवारे में उसके खाते में गई थी। 

ताज़ा ख़बरें

कांग्रेस ने आरजेडी को अल्टीमेटम दिया था कि वह अगर सोमवार रात तक कुशेश्वर आस्थान सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं हटाएगी तो वह दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार देगी और उसने ऐसा ही किया। 

कन्हैया कुमार फ़ैक्टर?

दोनों दलों के बीच हुई इस खटपट को जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने से भी जोड़कर देखा जा रहा है। राजनीतिक गलियारों में इस तरह की चर्चा है कि कन्हैया के कांग्रेस में शामिल होने से आरजेडी ख़ुश नहीं है। 

Rift in RJD Congress coalition for Bihar bypoll 2021 - Satya Hindi

निशाने पर रही थी कांग्रेस 

बिहार विधानसभा चुनाव में ख़राब प्रदर्शन को लेकर महागठबंधन में शामिल आरजेडी और वाम दलों ने कांग्रेस पर निशाना साधा था। कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे सिर्फ़ 19 सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि वाम दलों ने 29 सीटों पर चुनाव लड़कर 16 सीटें झटक ली थी। तब कांग्रेस की इस बात के लिए ख़ूब आलोचना हुई थी कि उसके ख़राब प्रदर्शन के कारण ही बिहार में बीजेपी-जेडीयू की सरकार बन गई।

बिहार से और ख़बरें

जुदा होंगी राहें?

कांग्रेस के पास ताज़ा हालात में आरजेडी,, एनसीपी, डीएमके जैसे ग़िने-चुने बड़े सहयोगी दल हैं। एनसीपी के साथ उसके रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं जबकि आरजेडी के साथ ये ताज़ा खटपट अगर आगे बढ़ी तो दोनों दल अपनी राहें जुदा कर सकते हैं। हाल ही में कांग्रेस ने असम में अपने सहयोगी दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के साथ गठबंधन तोड़ लिया था। 

अगर कांग्रेस और आरजेडी की राहें जुदा होती हैं तो यह कांग्रेस के भविष्य के साथ ही एंटी बीजेपी फ्रंट की जो कवायद चल रही है, उसके लिए भी बेहतर नहीं होगा। क्योंकि वैसी सूरत में इस फ्रंट में आरजेडी और कांग्रेस दोनों साथ रहेंगे, यह कहा नहीं जा सकता। 

हालांकि यह सिर्फ़ उपचुनाव का ही मामला है लेकिन कांग्रेस राष्ट्रीय दल होने के नाते अपने सहयोगियों के सामने ज़्यादा झुकने के लिए तैयार नहीं दिखती।

बिहार कांग्रेस का तर्क है कि उपचुनाव वाली दो में से एक सीट उसे दी जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि आरजेडी ने इस मामले में गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया। 

ऐसी सूरत में जब कांग्रेस और आरजेडी, एक-दूसरे के ख़िलाफ़ लड़ेंगे तो निश्चित तौर पर इसका फ़ायदा बीजेपी-जेडीयू को होगा। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें