जेडी (यू) और आरजेडी दोनों को झटका देते हुए निर्दलीय उम्मीदवार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने त्रिकोणीय मुकाबले में पूर्णिया सीट जीत ली। उन्होंने पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा को हराया। आरजेडी की बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं। दिलचस्प बात यह है कि राजेश रंजन कांग्रेस के साथ हैं, लेकिन महागठबंधन के सीट बंटवारे के समझौते के मद्देनजर कांग्रेस ने उन्हें टिकट देने से इनकार कर दिया, जिसके तहत पूर्णिया सीट आरजेडी को दिया गया था।

पप्पू यादव ने बिहार की राजनीति के धुरंधर नेताओं को मात देते हुए निर्दलीय के रूप में जीत दर्ज की है।
पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव को कुल मत 567556 प्राप्त हुए और उन्होंने 23847 वोटों से जीत दर्ज की। दो बार से पूर्णिया के निर्वतमान सांसद और जदयू नेता संतोष कुशवाहा दूसरे नंबर पर रह गए। राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं रुपौली से पांच बार की विधायक बीमा भारती को महज 27120 वोट मिले और वह तीसरे नंबर पर रह गईं।