ऐसे समय में जब कोरोना संकट के बीच अस्पताल बेड, ऑक्सीजन, दवाएँ, एंबुलेंस सहित हर स्वास्थ्य सुविधाएँ कम पड़ रही हैं, बिहार के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के यहाँ कई एंबुलेंस खड़ी मिलने के बाद हंगामा हो गया है। जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इसकी जाँच किए जाने की मांग की है कि आख़िर बिहार में कोरोना से इतने ख़राब हालात के बीच बड़ी संख्या में एंबुलेंस सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के यहाँ क्यों पड़े हैं। उन्होंने यहाँ तक आरोप लगाए कि किसके आदेश पर एंबुलेंस छिपाकर रखे गए हैं? उन्होंने यह सवाल करते हुए एक ट्वीट किया है और इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें बड़ी संख्या में एंबुलेंस खड़ी दिख रहीं हैं और वे सभी ढकी हुई हैं।