नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर तमाम मुश्किलों का सामना कर रही मोदी सरकार को एक और झटका एनडीए के सहयोगी दल जनता दल (यूनाइटेड) जेडीयू से लगा है। जेडीयू के प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में नेशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजंस (एनआरसी) को लागू नहीं किया जाएगा। नीतीश के इस एलान के बाद बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह चुके हैं कि मोदी सरकार देश भर में एनआरसी को लागू करेगी।
एनआरसी को बिहार में नहीं लागू किया जाएगा : नीतीश कुमार
- बिहार
- |
- 21 Dec, 2019
नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर तमाम मुश्किलों का सामना कर रही मोदी सरकार को एक और झटका एनडीए के सहयोगी दल जनता दल (यूनाइटेड) जेडीयू से लगा है।
