बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग जनता दल यूनाइटेड और आरजेडी लगातार करते रहे हैं, लेकिन अब नीतीश कुमार ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है। उन्होंने घोषणा की है कि यदि केंद्र ने राज्य को जल्द से जल्द विशेष दर्जा नहीं दिया तो वह राज्यव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। बीजेपी ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि यह सिर्फ़ नीतीश का बहाना है।