सोमवार की सुबह बिहार की राजनीति में एक खेला हुआ। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के ख़िलाफ़ बग़ावत से। मगर बिहार में इससे कहीं बड़े खेला की चर्चा चल रही है। यह दूसरा खेला है नीतीश कुमार सरकार के बारे में जो तलवार की धार पर चल रही है।

सोमवार की सुबह बिहार की राजनीति में एक खेला हुआ। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के ख़िलाफ़ बग़ावत से। मगर बिहार में इससे कहीं बड़े खेला की चर्चा चल रही है। यह दूसरा खेला है नीतीश कुमार सरकार के बारे में जो तलवार की धार पर चल रही है।
राजनीति संभावनाओं का खेल माना जाता है और कभी-कभी बिल्कुल अविश्वसनीय संभावनाओं पर भी चर्चा होती है। ऐसी ही चर्चा में यह बात सामने आयी है कि राजद हर हाल में एनडीए की इस सरकार को हटाना चाहती है। आरजेडी की 75, कांग्रेस की 19 और कम्युनिस्ट पार्टियों की 16 सीटों समेत महागठबंधन के पास 110 सीटें हैं। जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी की 4-4 सीटों को जोड़ लें तो यह संख्या 118 तक पहुंचेगी। अलबत्ता एआईएमआईएम के 5 विधायक भी इसमें शामिल हो जाएँ तो यह दूसरा खेला हो सकता है।