loader

मांझी का लालू के लिए प्यार! बिहार में होगा दूसरा खेला?

सोमवार की सुबह बिहार की राजनीति में एक खेला हुआ। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के ख़िलाफ़ बग़ावत से। मगर बिहार में इससे कहीं बड़े खेला की चर्चा चल रही है। यह दूसरा खेला है नीतीश कुमार सरकार के बारे में जो तलवार की धार पर चल रही है।

राजनीति संभावनाओं का खेल माना जाता है और कभी-कभी बिल्कुल अविश्वसनीय संभावनाओं पर भी चर्चा होती है। ऐसी ही चर्चा में यह बात सामने आयी है कि राजद हर हाल में एनडीए की इस सरकार को हटाना चाहती है। आरजेडी की 75, कांग्रेस की 19 और कम्युनिस्ट पार्टियों की 16 सीटों समेत महागठबंधन के पास 110 सीटें हैं। जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी की 4-4 सीटों को जोड़ लें तो यह संख्या 118 तक पहुंचेगी। अलबत्ता एआईएमआईएम के 5 विधायक भी इसमें शामिल हो जाएँ तो यह दूसरा खेला हो सकता है।

ताज़ा ख़बरें

इससे पहले अगर लोजपा में बग़ावत के लिए जदयू की चाल को ज़िम्मेदार माना जा रहा तो दूसरे खेला आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के लिए हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी का उमड़ते हुआ प्यार है।

इन दोनों बातों को इस लिहाज से देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार को इससे क्या हासिल हो रहा है। औपचारिक रूप से जदयू कभी इस बात को नहीं मानेगा कि लोजपा में इस बग़ावत के पीछे नीतीश कुमार का हाथ है लेकिन इससे सबसे अधिक खुशी अगर किसी को हुई है तो वह जदयू ही है। दूसरी बात जीतन राम मांझी का लालू के लिए प्यार सरकार गिराने के लिए काफी हो या नहीं हो, भाजपा को दबाव में रखने में तो मददगार होगा ही। 

चुपचाप ही सही नीतीश कुमार ने न सिर्फ़ चिराग पासवान से विधानसभा चुनाव का बदला वसूला बल्कि भारतीय जनता पार्टी को भी एक संदेश दे दिया। यह बात तो सबको पता है कि चिराग पासवान खुद को मोदी जी का हनुमान बताते थे। यह भी सबको पता है कि भाजपा ने उत्तर पूर्व में जदयू को नुक़सान पहुंचाया है।

नीतीश कुमार विधानसभा में कम सीटों के कारण भाजपा के जिस दबाव में आये हुए थे, वह कुछ हद तक पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के हाथों भाजपा की हार से दूर हुआ है। अब वे इसे और कम करने की कोशिश में हैं।

बिहार की राजनीति में इस दूसरे संभावित खेला के पीछे असल दिमाग लालू प्रसाद का माना जा रहा है। लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप की जीतन राम मांझी से मुलाक़ात को इस दूसरे खेला का हिस्सा माना जा रहा है।

nitish kumar plan amid ljp infighting between chirag paswan and pashupati paras - Satya Hindi

हालाँकि लालू और मांझी के इस रिश्ते में कुछ ही दिन पहले खटास भी देखी जा सकती थी जब लालू की बेटी रोहिणी और मांझी के बहू में बहुत ही तीखी ट्विटर जंग हुई थी। लेकिन वह बात पीछे छूट गयी लगती है। मांझी ने 11 जून को ट्विटर पर लालू प्रसाद को जन्मदिन पर बधाई दी और लिखा- आप दीर्घायु हों, सदैव मुस्कुराते रहें, ईश्वर से यही कामना है।

एनडीए से अलग होने के लिए मांझी का मन कैसे डोल रहा है, यह समझने के लिए दो बातों पर ध्यान देना चाहिए। पहली बात यह है कि मांझी और उनकी पार्टी के नेता खुलकर भाजपा से असहमति और विरोध जता रहे हैं। 

जीतन राम मांझी ने एक और ट्वीट में जातिगत जनगणना की मांग की। आमतौर पर समझा जाता है कि भाजपा इस मांग की विरोधी है जबकि लालू प्रसाद अर्से से इसकी मांग करते रहे हैं। इसी तरह पूर्णिया में दलितों के ख़िलाफ़ हिंसा पर मांझी ने बीजेपी से बिल्कुल अलग स्टैंड लिया।

मांझी ने लिखा कि पूर्णिया की घटना के बाद वहां के मुस्लिम समाज के लोगों ने दलित समाज के भाइयों के पक्ष में खड़े होकर बता दिया कि दलित-मुस्लिम एकजुट हैं। उन्होंने यह भी लिखा कि इस एकता से जिन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, वही बिहार सरकार पर अंगुली उठा रहे हैं। उनका इशारा भाजपा के उन नेताओं की तरफ था जिन्होंने इस मामले में सरकार पर सवाल उठाये थे।

मांझी की पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भाजपा के कुछ नेताओं पर सरकार को अस्थिर करने का भी आरोप लगाया है। 

दूसरी बात यह है कि मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कोऑर्डिनेशन कमिटी की मांग शुरू की थी और आखिर में आरजेडी के महागठबंधन से अलग हो गये थे। हाल ही में मांझी की पार्टी की ओर से एनडीए में कोऑर्डिनेशन कमिटी की मांग की जा रही है और यह भी कहा जा रहा है कि अगर यह कमिटी नहीं बनी तो हालात ख़राब हो सकते हैं। ऐसी राय बन रही है कि कोऑर्डिनेशन कमिटी की अचानक मांग वास्तव में एनडीए से अलग होने का बहाना बनाने के लिए है।

बिहार से और ख़बरें

बिहार में सरकार चलाने के लिए कम से कम 122 विधायक चाहिए। बीजेपी के पास 75 विधायक हैं और जदयू के पास 43 और 2 अन्य यानी 45। ये दो में एक तो बसपा से विधायक चुने गये जमां खान हैं और दूसरे लोजपा से विधायक बने राजकुमार सिंह। दोनों बाद में जदयू में शामिल हुए। इस तरह जदयू और बीजेपी को मिलाकर 120 विधायक हैं। ऐसे में जीतन राम मांझी के 4 विधायक और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी के 4 विधायक का रोल किंगमेकर का बना हुआ है। यही वजह है कि नीतीश कुमार की सरकार को तलवार की धार पर चलता हुआ माना जाता है।

‘वीआईपी’ के मुकेश सहनी ने भी अपनी मांग इस ढंग से रखी है जिससे यह समझा जाता है कि वे सरकार पर दबाव बनाने या उससे अलग होने की राह खोज रहे हैं। उन्होंने चुनाव के समय 19 लाख रोजगार देने की मांग की है। माना यह जा रहा है कि लालू प्रसाद अपनी राजनीतिक सूझबूझ से सहनी को पाला बदलने को तैयार करा लें तो आश्चर्य नहीं हो।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
समी अहमद
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें