चिराग पासवान की कई कमजोरियां हैं- अनुभवहीनता, अक्खड़पन और अकेलापन लेकिन इन सब कमजोरियों पर भारी है उनकी एक पहचान। वह पहचान है रामविलास पासवान का बेटा और उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) का वारिस होना। ऐसा वारिस जिसे रामविलास पासवान ने अपनी जिंदगी में ही बनाया था।

अब यह पूरी तरह चिराग पासवान पर निर्भर है कि अपने चाचा और चचेरे भाई के साथ तीन अन्य सांसदों की बगावत के बाद वे खुद को कितना संभाल पाते हैं। कितनी मेहनत करते हैं।
अब यह पूरी तरह चिराग पासवान पर निर्भर है कि अपने चाचा और चचेरे भाई के साथ तीन अन्य सांसदों की बगावत के बाद वे खुद को कितना संभाल पाते हैं। कितनी मेहनत करते हैं। अगर उन्होंने सियासत को बतौर करियर अपनाया तो एलजेपी का चिराग उनसे ही रौशन हो सकता है। पशुपति पारस में वह दमखम और करिश्मा नजर नहीं आता।