चिराग पासवान की कई कमजोरियां हैं- अनुभवहीनता, अक्खड़पन और अकेलापन लेकिन इन सब कमजोरियों पर भारी है उनकी एक पहचान। वह पहचान है रामविलास पासवान का बेटा और उनकी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) का वारिस होना। ऐसा वारिस जिसे रामविलास पासवान ने अपनी जिंदगी में ही बनाया था।