‘चिराग पासवान को यह तय करना है - “उन्हें आरएसएस के ‘बंच ऑफ़ थॉट्स’ के साथ रहना है या संविधान निर्माता बाबा साहब ने जो लिखा है, उसका साथ देंगे।” यह बात कही तो है बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लेकिन हर तरफ से अलग-थलग पड़ चुके स्वर्गीय रामविलास पासवान के वारिस और उनके द्वारा नियुक्त लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान आज इसी दोराहे पर खड़े हैं।