जाति जनगणना बीजेपी के गले की फांस बन गई है। बिहार में उसके सबसे पुराने सहयोगी जदयू के रुख से बीजेपी और उसके नेताओं की जान सांसत में है। बीजेपी के कुछ नेता इस मुद्दे पर विरोध ज़रूर कर रहे हैं लेकिन न तो केंद्र का और न ही बिहार का कोई बड़ा नेता जदयू के खिलाफ़ मुखर होकर कुछ बोल रहे हैं। बीजेपी के छुटभैटे नेता ज़रूर बनडमरू की तरह बज रहे हैं लेकिन पार्टी ही उनके साथ खड़ी दिखाई नहीं देती है।