क्या बिहार में 145 से ज़्यादा बच्चों की मौत के लिए लीची ज़िम्मेदार है? कहीं इस सवाल के पीछे सरकार और इसके स्वास्थ्य महकमे की बड़ी लापरवाही को छुपाने की कोशिश तो नहीं? यह सवाल इसलिए कि बीजेपी के नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने लोकसभा में यह मुद्दा उठाया है कि बच्चों की मौत के लिए लीची को ज़िम्मेदार बताकर इसको ‘बदनाम’ करने की साज़िश है और इसकी जाँच कराई जाए। तो कौन हैं जो बच्चों की मौत के लिए लीची को ज़िम्मेदार बता रहे हैं? डॉक्टर क्या मानते हैं? क्या डॉक्टर भी लीची को ही मौत का कारण मानते हैं?
बच्चों की मौतें: सरकारी लापरवाही को लीची से ढकने की कोशिश?
- बिहार
- |
- 24 Jun, 2019
क्या बिहार में इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के लिए लीची ज़िम्मेदार है? कहीं इस सवाल के पीछे सरकार और इसके स्वास्थ्य महकमे की बड़ी लापरवाही को छुपाने की कोशिश तो नहीं?
