क्या बिहार में बीजेपी को रोकने के लिए किसी नए राजनीतिक समीकरण की कोशिशें की जा रही हैं? क्या राष्ट्रीय जनता दल बिहार बीजेपी के साथ रहने वाले दलों को अपनी ओर लाने की रणनीति अपना रही है? क्या नीतीश कुमार को बीजेपी खेमे से निकाल कर एक बार फिर लालू प्रसाद अपने साथ जोड़ना चाहते हैं?
जनता दल से अलग हुए लोगों को एकजुट करने की कोशिश में हैं लालू?
- बिहार
- |
- |
- 4 Aug, 2021
राष्ट्रीय जनता दल के लालू प्रसाद यादव ने चिराग पासवान के बाद अब नीतीश कुमार को पटाने की कोशिश शुरू की है, वे इसके पहले मुलायम सिंह यादव से मिल चुके हैं। क्या वे बिखे हुए जनता दल को एकजुट करने की कोशिश में हैं?

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद के ताज़ा बयानों से तो यही संकेत मिलता है।
लालू प्रसाद ने संकेत दिया है कि वे जनता परिवार के बिखरे हुए लोगों को एक मंच पर लाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।
लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को कहा,