loader
प्रतीकात्मक तस्वीर

विपक्ष की एकता बैठक से पूर्व बिहार में हम पार्टी के मंत्री ने दिया इस्तीफा 

2024 के लोकसभा चुनाव से पूर्व विपक्षी एकता की कोशिश को बिहार में झटका लगा है। बिहार सरकार में शामिल और महागठबंधन का हिस्सा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा या हम पार्टी के मंत्री डॉ संतोष सुमन ने इस्तीफा दे दिया है। वह हम के मुखिया जीतन राम मांझी के पुत्र हैं। सुमन अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री हैं। बिहार में हम पार्टी के 4 विधायक हैं।

यह इस्तीफा ऐसे समय में हुआ है जब नीतीश कुमार ने 23 जून को पटना में 18 विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक से दस दिन पहले हुए इस इस्तीफा ने बिहार की राजनीति में चर्चाओं के बाजार को गर्म कर दिया है। 

माना जा रहा है कि इस इस्तीफा के बाद या तो हम पार्टी एनडीए गठबंधन में जायेगी या फिर इस्तीफा सिर्फ नीतीश कुमार पर दबाव बनाने के लिए दिया गया है। दबाव बनाने की थ्योरी इसलिए दी जा रही है क्योंकि कि डॉ संतोष सुमन ने इस्तीफा राज्यपाल को नहीं दिया है बल्कि नीतीश कुमार की सरकार में वित्त और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी को सौंपा है। विजय कुमार चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं। 

ताजा ख़बरें

राजनैतिक हलकों में चर्चा है कि जीतन राम मांझी पिछले कुछ दिनों से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पांच सीटें मांग रहे थे और इसके लिए वे महागठबंधन के सहयोगी दलों पर प्रेशर बना रहे थे।

जबकि 2019 के चुनाव में महागठबंधन ने उनकी पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा को तीन सीटें (नालंदा, गया और औरंगाबाद) दी थीं। चुनाव में तीनों ही सीटों पर उनके प्रत्याशियों की हार हुई थी। खुद जीतनराम मांझी गया सुरक्षित सीट से जेडीयू उम्मीदावर से करीब 1.5 लाख वोटों के अंतर से हार गए थे। ऐसे में महागठबंधन के बड़े दल उनकी यह मांग नहीं मान रहे थे। 

सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार ने पांच सीटों की मांग के जवाब में मांझी के सामने अपनी पार्टी का विलय जदयू में कराने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को मांझी ने मानने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से अंदर ही अंदर दबाव की राजनीति शुरू हो गई थी। मामले को सुलझाने के लिए नीतीश कुमार अपने करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी को काम पर लगाया था। यही कारण है कि डॉ संतोष सुमन ने इस्तीफा राज्यपाल को न देकर विजय कुमार चौधरी को दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि मान मनौव्वल के बाद इस्तीफा वापस भी हो सकता है।

बिहार से और खबरें

इस्तीफा देने के बाद डॉ संतोष सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारा अस्तित्व खत्म करना चाहते हैं। वे हमारी पार्टी हम का विलय अपनी पार्टी जदयू में करवाना चाहते हैं। 

अपनी पार्टी को बचाने के लिए हमने इस्तीफे का विकल्प चुना है। उन्होंने कहा कि अभी हम सरकार से अलग हुए हैं, महागठबंधन से नहीं। महागठबंधन में रखना है या नहीं यह लालू और नीतीश कुमार तय करेंगे।

वहीं एनडीए में जाने के सवाल पर डॉ संतोष सुमन ने कहा कि इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। हमारी पार्टी अकेले भी चुनाव लड़ सकती है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम महागठबंधन के साथ है। उन्होंने आरोप लगाया है कि हम तो महागठबंधन में ही रहना चाहते हैं, लेकिन बड़ी पार्टियां जदयू और आरजेडी हम को नहीं रखना चाहती हैं।

5 फीसदी वोट बैंक पर है मांझी की पकड़

राजनैतिक पंडित इसे मांझी की दबाव की राजनीति मानते हैं ‌। इस इस्तीफा के समय को लेकर भी चर्चा है क्योंकि दस दिन बाद भी विपक्षी दलों की एकता बैठक है। मांझी की बिहार में करीब पांच फीसदी आबादी वाले मुसहर समाज पर पकड़ मानी जाती है। यह मांझी का मजबूत वोट बैंक है। ऐसे में वह महागठबंधन पर दबाव बना कर अपनी मांग मनवाना चाहते हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें