जनता दल यूनाइटेड यानी जेडीयू पदाधिकारियों की बैठक 3 और 4 सितंबर को पटना स्थित मुख्यालय में होगी। इस बैठक में तमाम अहम राजनीतिक प्रस्ताव पास हो सकते हैं क्योंकि जेडीयू ने बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े कई पोस्टर लगाकर उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष का चेहरा या प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के तौर पर आगे करने की कोशिश की है।
2024 चुनाव: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रणनीति बनाएगी जेडीयू
- बिहार
- |
- 3 Sep, 2022
जेडीयू नेताओं के बयानों से साफ दिखता है कि वह नीतीश कुमार को 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में देखना चाहते हैं। क्या विपक्षी दल इसके लिए राजी होंगे?

पटना स्थित पार्टी कार्यालय में लगाये गये ये नये पोस्टर्स जबरदस्त चर्चा में हैं। इसमें पहला नारा है, ‘प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा’। पोस्टर्स के अन्य नारों में है, ‘आश्वासन नहीं, सुशासन’, ‘मन की नहीं, काम की’ और ‘जुमला नहीं, हकीकत’।
यह माना जा रहा है कि इन नारों को नीतीश को विपक्ष का चेहरा बनाने की रणनीति के तहत ही गढ़ा गया है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार जल्द ही कुछ राज्यों के दौरे पर निकलेंगे। इस बारे में जेडीयू के वरिष्ठ नेता दूसरे राज्यों के विपक्षी नेताओं से विचार-विमर्श कर रहे हैं।