बिहार विधानसभा में मुख्य विरोधी दल लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को मंगलवार को उस वक्त करारा झटका लगा जब उसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। रघुवंश प्रसाद सिंह इन दिनों पटना स्थित एम्स में भर्ती हैं और वहीं से उन्होंने अपना इस्तीफ़ा भेज दिया। इसके अलावा विधान परिषद के पांच सदस्यों ने पार्टी छोड़कर नीतीश कुमार का हाथ थाम लिया।