बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार में दो साफ़ संकेत छोड़े हैं। पहला ये कि वो बीजेपी के वर्चस्व को पूरी तरह स्वीकार कर चुके हैं। दूसरा ये कि वो अति पिछड़ों के अपने गढ़ में भी बीजेपी को जगह देने के लिए तैयार हैं। एनडीए के तेरह महीनों के मंत्रिमंडल के तीसरे विस्तार में सभी सात मंत्री बीजेपी से लिए गए। इसके पहले तक नीतीश बीजेपी और जेडीयू के बीच संतुलन बना कर चल रहे थे। लेकिन अब मंत्रिमंडल के 36 सदस्यों में 21 बीजेपी के और नीतीश की पार्टी जेडीयू के 13 मंत्री हो गए हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी हम का एक और एक निर्दलीय मंत्री है। इस विस्तार से पहले बीजेपी के 14 और जेडीयू के 13 मंत्री थे।
बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में झुक गए नीतीश?
- बिहार
- |
- शैलेश
- |
- 26 Feb, 2025

इस विस्तार में बीजेपी ने 5 मंत्री पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग से बनाया है जबकि सिर्फ 2 मंत्री सवर्ण वर्ग से हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा के एक दिन बाद अचानक हुए इस विस्तार से साफ़ संकेत मिलता है कि बीजेपी ने अक्टूबर - नवंबर में होने वाले चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भागलपुर जाकर किसानों के खाते में दो हज़ार रुपये की 19वीं किस्त जारी करने की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री की इस पहल को भी विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा गया था।