चाचा पशुपति पारस की बग़ावत से मिले जख़्मों से घायल एलजेपी सांसद चिराग पासवान के ये ज़ख्म हरे हो सकते हैं। पिता की मौत के बाद केंद्रीय कैबिनेट में अपनी जगह तय मान रहे चिराग की उम्मीदों को चाचा की अगुवाई में हुई बग़ावत के बाद बड़ा झटका लगा है।
चिराग ने बीजेपी को याद दिलाया- जब नीतीश छोड़कर चले गए थे हमने साथ दिया था
- राजनीति
- |
- |
- 22 Jun, 2021
चाचा पशुपति पारस की बग़ावत से मिले जख़्मों से घायल एलजेपी सांसद चिराग पासवान के ये ज़ख्म हरे हो सकते हैं।

अब चिराग को डर यह है कि उनका मंत्री पद कहीं चाचा को न चला जाए और साथ ही नीतीश कुमार की जेडीयू अगर ज़्यादा मंत्री पद पाने में सफल रही तो यह उनके सियासी करियर के लिए बड़ा झटका होगा। इस बीच, नीतीश दिल्ली पहुंच गए हैं।
इसीलिए चिराग ने बीजेपी आलाकमान को याद दिलाया है कि जब नीतीश कुमार ने एनडीए छोड़ दिया था तब भी उनकी पार्टी एलजेपी एनडीए में ही थी।