बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान एलजेपी नेता चिराग पासवान के तेवरों और बीजेपी की उन्हें लेकर चुप्पी को देखकर यह अंदाजा हो गया था कि दोनों दलों के बीच अंदरखाने कोई डील ज़रूर हो गई है। एलजेपी में टूट के बाद चिराग ने इसे ज़ाहिर कर दिया है।
बीजेपी से ‘बात’ होने के बाद ही बिहार में अकेले लड़ा था चुनाव: चिराग
- बिहार
- |
- |
- 23 Jun, 2021
चिराग ने कहा है कि बिहार में एनडीए से बाहर जाकर लड़ने का फ़ैसला बीजेपी से अच्छी तरह बातचीत होने के बाद ही लिया गया था।

चिराग ने कहा है कि बिहार में एनडीए से बाहर जाकर लड़ने का फ़ैसला बीजेपी से अच्छी तरह बातचीत होने के बाद ही लिया गया था। बिहार चुनाव के दौरान भी यह बात कही जाती थी कि नीतीश कुमार की सीटें कम करने के लिए बीजेपी ने ही चिराग को प्लांट किया है।
चिराग के नीतीश के ख़िलाफ़ आक्रामक प्रचार का असर भी हुआ और जेडीयू को जबरदस्त नुक़सान हुआ। लेकिन तब की चोट खाई जेडीयू को एलजेपी में टूट के बाद आराम मिला है।