नौकरी के बदले जमीन मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पटना स्थित उनके आवास पर पूछताछ कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अपने पति और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के संरक्षक लालू प्रसाद यादव और 14 अन्य लोगों के साथ मामले में आरोपी हैं।
पटना में लालू यादव के घर पर CBI की रेड. pic.twitter.com/5a45wy3BFq
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) March 6, 2023
मा. पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी जी के आवास पर पहुंची BJP प्रकोष्ठ की टीम CBI..
— Arun Kumar Yadav (@Arunrjd) March 6, 2023
हमारे मा. नेता श्री @yadavtejashwi जी ने तो पहले ही कह दिया है बार बार छापेमारी करने से बेहतर है, CBI राबड़ी आवास में दफ्तर ही खोल ले।
पिछले महीने, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद, उनकी पत्नी, राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और 13 अन्य को इस केस में समन जारी किया था। इस केस में पिछले साल अक्टूबर में आरोप पत्र दायर किया था। जिसमें लालू परिवार समेत 13 लोगों के नाम थे।
यह भूमि प्रचलित सर्किल रेट से कम और बाजार दर से काफी कम कीमत पर अधिग्रहित की गई थी। सीबीआई के बयान में कहा गया है कि यह भी आरोप लगाया गया था कि उम्मीदवारों ने गलत टीसी का इस्तेमाल किया और रेल मंत्रालय को झूठे प्रमाणित दस्तावेज जमा किए।
इसके अलावा, अधिकांश मामलों में, उम्मीदवारों ने अपने संबंधित डिवीजनों में बाद की तारीखों में अपनी नौकरी ज्वाइन की, जिससे एवजी लोगों की नियुक्ति का उद्देश्य विफल हो गया और कुछ मामलों में, उम्मीदवार आवश्यक श्रेणी के तहत अपनी मेडिकल परीक्षा पास नहीं कर सके।
अपनी राय बतायें