बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के ख़िलाफ़ बिहार की मुज़फ्फरपुर अदालत में मुक़दमा दर्ज किया गया है। मिश्रा पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में मुक़दमा दर्ज किया गया है। मिश्रा पर आरोप है कि उनके भाषण के बाद दिल्ली में दंगे भड़के। दिल्ली के दंगों में मरने वालों और घायलों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। चीफ़ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार ने मामले में सुनवाई के लिये 12 मार्च की तारीख़ तय की है।