बिहार के बक्सर ज़िला स्थित चौसा कस्बे में उस समय सनसनी फैल गई जब देखते ही देखते उसके महादेवा घाट पर लाशों का अंबार लग गया। सुबह-सुबह कम से कम 40-45 लाशें गंगा नदी में बहती हुई महादेवा घाट पर लग गईं। बुरी तरह फूली हुईं,  सड़ चुकी, बदबूदार लाशें गंगा के प्रवाह के साथ आ रही थीं, और यह प्रवाह उत्तर प्रदेश से आ रही नदी का था।