क्या बिहार की गठबंधन सरकार को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं या फिर सच में कुछ और चल रहा है? आरजेडी की इफ्तार पार्टी के बाद से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर जो चर्चाएँ चल रही हैं उस पर अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार 2025 तक राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और उनको बदलने के लिए बीजेपी द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।
सुशील मोदी बोले- नीतीश 2025 तक सीएम; क्यों नरम हुई बीजेपी?
- बिहार
- |
- |
- 26 Apr, 2022
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद बीजेपी का रुख नीतीश कुमार के प्रति नरम क्यों हुआ है?

नीतीश कुमार को लेकर मीडिया में आ रही ख़बरों पर सुशील मोदी ने आरोप लगाया है कि विपक्ष झूठ फैला रहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार की जगह अपना सीएम बनाना चाहती है। सुशील मोदी के इस बयान के क्या मायने हैं? आरजेडी की इफ़्तार पार्टी में नीतीश के शामिल होने से क्या बीजेपी अब डैमेज कंट्रोल मोड में आ गई है?