नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के महत्वपूर्ण शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले रविवार रात को पुलिस ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास को घेर लिया। तेजस्वी के घर पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक मौजूद हैं। एक आरजेडी विधायक चेतन यादव के परिवार ने दावा किया कि चेतन का लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने "अपहरण" कर लिया है। इसके बाद पुलिस तेजस्वी के आवास पर जा पहुंची। उधर, जेडीयू के चार लापता विधायकों के सोमवार सुबह 4 बजे नीतीश कैंप में लौटने का दावा किया गया है। जेडीयू और भाजपा के नेताओं ने कहा कि सोमवार को नीतीश आसानी से बहुमत साबित कर लेंगे। बहरहाल, पटना में अफवाहों का बाजार गर्म है।
बिहारः नीतीश सरकार की पुलिस ने फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी के घर को क्यों घेरा
- बिहार
- |
- |
- 12 Feb, 2024
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोमवार 12 फरवरी को अपनी नई सरकार का सदन में बहुमत साबित करना है। एनडीए से गठबंधन करने के बाद विधानसभा में महत्वपूर्ण फ्लोर टेस्ट है। पटना में सुरक्षा चाकचौबंद है। पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।
