नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के महत्वपूर्ण शक्ति परीक्षण से एक दिन पहले रविवार रात को पुलिस ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास को घेर लिया। तेजस्वी के घर पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक मौजूद हैं। एक आरजेडी विधायक चेतन यादव के परिवार ने दावा किया कि चेतन का लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने "अपहरण" कर लिया है। इसके बाद पुलिस तेजस्वी के आवास पर जा पहुंची। उधर, जेडीयू के चार लापता विधायकों के सोमवार सुबह 4 बजे नीतीश कैंप में लौटने का दावा किया गया है। जेडीयू और भाजपा के नेताओं ने कहा कि सोमवार को नीतीश आसानी से बहुमत साबित कर लेंगे। बहरहाल, पटना में अफवाहों का बाजार गर्म है।