बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तेजस्वी शिक्षकों को धरना देने की अनुमति देने को लेकर पटना के डीएम से बात कर रहे हैं।
पटना: ‘तेजस्वी यादव बोल रहा हूं डीएम साहब’, वीडियो वायरल
- बिहार
- |
- |
- 21 Jan, 2021
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो के वायरल होने का कारण यह है कि तेजस्वी किसी अनजान शख़्स की तरह डीएम से बात करते हैं और उन्हें शिक्षकों की परेशानी बताते हुए तय जगह पर धरना देने की अनुमति देने की मांग करते हैं। इस पर डीएम पहले तो नाराज़गी जताते हैं लेकिन जब उन्हें यह पता चलता है कि ये नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बोल रहे हैं तो वे जी हां, जी हां करने लगते हैं।
पटना में बीते कई दिनों से शिक्षक प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को इन पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था और उन्हें हटा दिया गया था। इसके बाद शिक्षक इको पार्क में जमा हो गए। तेजस्वी वहां पहुंचे और इनकी परेशानी को सुना।
तभी तेजस्वी ने डीएम को फ़ोन मिलाया और कहा कि शिक्षक लोग आंदोलन कर रहे हैं और गर्दनीबाग में इन्हें कोई धरना देने की अनुमति नहीं दे रहा है, वहां तो इन्हें अधिकार है धरना देने का। इस पर डीएम कहते हैं कि अच्छा, विभाग से क्या कोई को-ऑर्डिनेट नहीं कर रहा है।
तेजस्वी कहते हैं, ‘क्या अब हर दिन की अनुमति लेनी होगी, अनिश्चितकाल की नहीं मिलेगी। इन लोगों पर लाठीचार्ज हुआ और इनका सामान फेंक दिया गया और ये लोग चाहते हैं कि उन्हें धरना देने के लिए जगह दी जाए।’ तेजस्वी कहते हैं कि वह इनकी एप्लिकेशन वॉट्सऐप करा देते हैं और आप अनुमित दे दीजिए, हम यहीं इको पार्क में खड़े हैं।