क्या बिहार के मुजफ्फ़रपुर स्थित नारी निकेतन में 35 बच्चियों के बलात्कार और हत्या के आरोप ग़लत थे? या उन्हें बचाने की कोशिश के तहत यह दावा किया जा रहा है। केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने अपनी रिपोर्ट में सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि जिन बच्चियों के मारे जाने की बात कही गई थी, वे सब जीवित हैं।