बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री और उनके करीबी नेता श्रवण कुमार ने यह कहकर बिहार की राजनीति में काफी हलचल पैदा कर दी है कि यूपी के कार्यकर्ता चाहते हैं कि नीतीश कुमार उत्तरप्रदेश के फूलपुर या वहां की किसी दूसरी किसी सीट से चुनाव लड़ें। कुछ महीनों पहले भी ऐसी बात सामने आई थीं लेकिन उसके बाद यह मामला ठंडा पड़ गया था। सवाल यह है कि रह-रहकर नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने की जो बात छेड़ी जाती है उसके पीछे क्या कारण हैं।