बिहार में जाति जनगणना को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ़ किया है कि जनगणना की बजाए जाति आधारित गणना होगी। उन्होंने कहा है कि वे ऐसा क़ानूनी जटिलताओं से बचने के लिए कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इस पर बीजेपी सहित सभी दल सहमत हैं।
बिहार में जाति गणना होगी, जनगणना नहीं- सभी दल सहमत: नीतीश
- बिहार
- |
- |
- 1 Jun, 2022
जाति जनगणना को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आख़िर जाति गणना करने का फ़ैसला क्यों लिया गया? इसे जाति जनगणना नाम देने से क्यों बचा गया?

मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में यह सर्वदलीय बैठक शाम 4 बजे बुलाई गई। इसमें किस तरीक़े से जाति जनगणना कराई जाए और इसकी रूपरेखा क्या हो, इन सभी विषयों पर सभी राजनीतिक दलों ने अपना पक्ष रखा। बैठक के बाद नीतीश कुमार ने उसमें लिए गए फ़ैसलों की जानकारी दी।