लोक जनशक्ति पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए से बाहर होकर लड़ेगी। भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड दोनों इस बात को मान चुके हैं कि अब उन्हें लोजपा के बिना चुनाव लड़ना होगा और उसी हिसाब से अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं।

राजनैतिक सू़त्रों का मानना है कि जदयू-बीजेपी और जीतन राम मांझी के लिए सीटों का बंटवारा भी तय हो चुका है। आरंभिक सूचना के अनुसार जदयू-बीजेपी 119-119 और 'हम' 5 सीटों पर चुनाव लड़ने को राजी हो सकते हैं, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जदयू के कुछ सूत्र बताते हैं कि उनका दल बीजेपी से कम से कम 10 अधिक सीटों पर लड़ना चाहता है। रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग होकर लड़ने की बात पर मुहर लगा दी।