चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
जीत
एक समय बिहार ही नहीं, देश की राजनीति में दबदबा रखने वाले लालू प्रसाद यादव परिवार में फिर पारिवारिक क़लह बढ़ती दिख रही है। उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने अपने पति पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति गांजा पीते हैं और उन्हें प्रताड़ित करते हैं। उनका यह भी आरोप है कि तेज प्रताप ड्रग्स लेने के बाद ख़ुद को भगवान और देवी बताते थे और उसी तरह के कपड़े पहनकर उनसे पेश आते थे। तलाक़ के लिए कोर्ट में चल रहे मामले में ऐश्वर्या ने अपना जवाब दायर कर ये आरोप लगाए हैं। तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी मई 2018 में हुई थी। शादी के पाँच महीने बाद नवंबर में तेज ने पटना की एक अदालत में तलाक़ की याचिका दायर की।
ये आरोप इसलिए चौंकाने वाले हैं क्योंकि यह मामला बिहार के दो बड़े राजनीतिक घरानों से जुड़ा है। तेज प्रताप उस लालू यादव परिवार से आते हैं जिसने बिहार में क़रीब 15 साल शासन किया। लालू यादव ख़ुद 7 साल तक मुख्यमंत्री और केंद्र की यूपीए सरकार में रेल मंत्री रहे। तेज प्रताप की माँ राबड़ी देवी भी क़रीब आठ साल मुख्यमंत्री रहीं। नीतीश सरकार में तेज प्रताप ख़ुद स्वास्थ्य मंत्री थे और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री थे। भले ही चारा घोटाला मामले में फँसने के बाद लालू यादव फ़िलहाल राजनीतिक पटल पर उतने सक्रिय नहीं हैं, लेकिन एक समय था जब वह पूरे देश की राजनीति को प्रभावित रखने की हैसियत रखते थे।
ऐश्वर्या भी काफ़ी बड़े परिवार से ताल्लुक रखती हैं। ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के बेटे हैं और वह लालू के बेहद क़रीबी माने जाते हैं। दरोगा राय 16 फ़रवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। ऐसे में दोनों परिवारों की ऐसी शख्सियत होने और गहरे संबंध होने के बावजूद यदि ऐश्वर्या ऐसे आरोप लगा रही हैं तो यह सामान्य बात नहीं है।
ऐश्वर्या राय ने घरेलू हिंसा संरक्षण अधिनियम, 2005 के तहत परिवार अदालत से सुरक्षा की माँग करते हुए मंगलवार को जवाब दायर किया है। ‘टाइम्स ऑफ़ इंडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या ने अपनी शिकायत में दावा किया कि तेज एक ड्रग एडिक्ट थे जो ड्रग्स लेने के बाद भगवान शिव का अवतार होने का दावा करते थे।
रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, ‘तेज प्रताप राधा और कृष्ण की तरह कपड़े पहने थे। मेरी शादी के तुरंत बाद मुझे पता चला कि वह भगवान और देवी की तरह कपड़े पहनते थे। इतना ही नहीं, एक बार तो ड्रग्स लेने के बाद तेज ने देवी राधा की तरह घाघरा और चोली पहनी थी। उन्होंने मेकअप किया और एक हेयर विग भी पहना था।'
ऐश्वर्या ने कहा कि जब उसने तेज को ड्रग्स बंद करने और देवी-देवताओं की तरह कपड़े पहनना बंद करने को कहा तो तेज ने जवाब दिया, ‘गांजा तो भोले बाबा का प्रसाद है, उसको कैसे मना करें? मैं उसको इनकार कैसे कर सकता हूँ।’
ऐश्वर्या ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने इस मामले को अपने ससुराल वालों के सामने उठाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने उनकी किसी भी तरह से मदद नहीं की। ऐश्वर्या ने कहा, ‘मैंने तेज के व्यवहार के बारे में अपनी सास और ननद से बात की और उन्होंने आश्वासन दिया कि तेज अब ऐसा व्यवहार नहीं करेंगे। मेरे ससुराल वालों ने मुझे भावनात्मक रूप से सांत्वना दी, लेकिन तेज का व्यवहार बिल्कुल नहीं बदला।’
ऐश्वर्या ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पति उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि के बारे में भला-बुरा कहते थे और अक्सर कहते थे कि वह केवल खाना बनाने और परिवार चलाने के लिए ही है।
बता दें कि तेज प्रताप ने पिछले साल नवंबर में जब तलाक़ की अर्जी लगाई थी तब उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या पर आरोप लगाए थे कि वह उनसे अपने पिता के लिए छपरा से लोकसभा टिकट माँगती थीं। उन्होंने आरोप था कि उनकी पत्नी कहती थीं कि अगर टिकट नहीं मिला तो शादी का क्या फ़ायदा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि ऐश्वर्या उनके पूरे परिवार को गंवार भी कहती थीं।
तब तेज प्रताप ने अपनी अर्जी में लिखा था, 'ऐश्वर्या मुझे मेरे छोटे भाई से लड़वाना चाहती थी। वह कहती थी कि तेजस्वी तुमसे जलता है।' बता दें कि तेज प्रताप कई बार कह चुके हैं कि ‘मेरे परिवार और पार्टी के कई लोगों ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए मुझे बलि का बकरा बनाया।'
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें