बिहार के बक्सर जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट सुपरफास्ट ट्रेन के 3 डिब्बे बुधवार की रात करीब 9. 35 बजे पटरी से उतर गए हैं। अभी तक 4 लोगों के मरने की खबर है। इस ट्रेन के एसी कोच को ज्यादा नुकसान हुआ है। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रात में ही बक्सर और आरा के आला अफसरों से मौके पर पहुंचने और यात्रियों की मदद के लिए कहा।