loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

हेमंत सोरेन
जेएमएम - बरहेट

आगे

कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय

पीछे

बिहार में 16 मौतें, ज़हरीली शराब की ख़बर दो दिन बाद उजागर

अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी वाले राज्य बिहार में इस सप्ताह पश्चिम चम्पारण ज़िले के कुछ गाँवों में 16 लोगों की मौत हो गयी है। ज़हरीली शराब से हुई इन मौतों की यह ख़बर धीरे-धीरे उजागर हुई है।

 शुरू में इसे संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत बताया गया था। 

बिहार की उप मुख्मंत्री रेणु देवी ने, जो ज़िले की बेतिया सीट से विधायक हैं, एक अख़बार के बयान में इसे शराब से हुई मौत मानने से इनकार किया है। ज़हरीली शराब कांड का यह सिलसिला मंगलवार से शुरू हुआ, लेकिन इस ख़बर को उजागर होने में समय लग गया।

ख़ास ख़बरें

ज़हरीली शराब से हुई मौत?

इसकी एक वजह तो यह है कि जिन परिवारों के लोग मरे हैं, वे नहीं चाहते कि शराब से मौत की बात मानें। इसलिए वे आनन फानन में लाशों का दाह संस्कार कर देते हैं। इस बार कई लाशों को दफ़नाया गया है। इसलिए सरकार चाहे तो उसका पोस्टमॉर्टम करा सकती है। 

दूसरी वजह यह है कि स्थानीय प्रशासन पहली बार में यह मानने को तैयार नहीं होता कि मौत का कारण ज़हरीली शराब है। इससे सरकार के उस दावे की पोल खुलती है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है। 

इन 16 लोगों की मौत की ख़बर पटना के एक अंग्रेजी अख़बार को छोड़कर अधिकतर जगह दब गयी, हालांकि उनके बेतिया संस्करण में यह खबर ढंग से छपी है। 

16 deaths in bihar hooch tragedy - Satya Hindi
शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री की कई बार आलोचना हो चुकी है।

जाँच

पश्चिम चम्पारण के सरकारी अफ़सर इन मौतों के लिए बहुत तकनीकी होकर ज़हरीली शराब को कारण मानते हुए जाँच कर रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन इनमें से चार की मौत को इसलिए ज़हरीली शराब से हुई मौत मानने को तैयार हुआ है कि उनके परिवार वालों ने यह बात मान ली है।

16 जुलाई को जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, दो के बारे में परिवार वालों ने प्रशासन को बताया है कि उन्हें बीमारी

थी। बाकी 10 के बारे में जाँच चल रही है। 

इसी साल होली के दौरान नवादा में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत ज़हरीली शराब पीने से हुई थी, हालांकि तब भी सरकारी अफ़सरों ने इसे संदिग्ध स्थिति में हुई मौत बताया था।

बिहार में शराबंदी की विफलता की चर्चा अक्सर होती है, लेकिन यह बहस ज़हरीली शराब से मौतों के बाद शुरू होती है और कुछ ही दिनों बाद ठंडी पड़ जाती है।

मामला क्या है?

नवादा की ही तरह पश्चिम चम्पारण में भी ज़हरीली शराब से पीड़ित परिवार कमज़ोर तबके के हैं।

पश्चिम ज़िला प्रशासन के अनुसार,  उसे 15 जुलाई को शाम लगभग सात बजे यह सूचना मिली कि लौरिया प्रखंड के देउरवा गांव, रामनगर प्रखंड के जोगिया एवं बगही गांव में पिछले 2-3 दिनों में आठ लोगों की संदिग्ध मौत हुई है। 

प्रशासन के अनुसार जहरीली शराब से संदिग्ध मौत के मामले में देउरवा ग्राम में रामवृक्ष चैधरी, लतीफ़ साह, बिकाऊ साह एवं भगवान पाण्डा, जोगिया गांव के सुरेश साह, नईम हजाम, वशिष्ठ सोनी एवं बगही गाँव के रतुल मिस्त्री के नाम हैं।

प्रशासन के अनुसार, 16 जुलाई को उसी क्षेत्र से आठ और संदिग्ध मृत्यु की ख़बर मिली, जिसमें सबेया ग्राम के गुड्डू मियां, तेज मुहम्मद एवं जवाहिर मियाँ, डुमरा गाँव के जुलफान मियाँ, ग्राम जोगिया के हीरालाल डोम, बसवरिया गाँव के अमिरूल साह, गबनाहा के इज़हारुल अंसारी एवं झुन्ना मियाँ के नाम शामिल हैं।

इस प्रकार से कुल 16 संदिग्ध मौत की सूचना सामने आई। 

पश्चिम चम्पारण के ज़िलाधिकारी कुंदन कुमार का कहना है इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस मामले में दर्ज एफ़आईआर के आधार पर पाँच लोगों को हिरासत में लिया गया है और दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
समी अहमद
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

बिहार से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें