यूपी में बीजेपी अब धीरे-धीरे साफ करती जा रही है कि वो विधानसभा चुनाव 2022 हिन्दू-मुसलमान के एजेंडे पर लड़ेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 80 बनाम 20 फीसदी के बयान के बाद यूपी बीजेपी के बड़े नेता विनय कटियार ने भी स्पष्ट शब्दों में आज कहा कि 20 फीसदी आबादी कभी भी हमारे साथ नहीं रही। हिन्दुत्व और राष्ट्रवाद ही हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में चुनाव को "80 बनाम 20 लड़ाई" कहा था। उनकी यह विवादास्पद टिप्पणी धार्मिक विभाजन का इशारा करती है। योगी आदित्यनाथ का आंकड़ा मोटे तौर पर यूपी में हिंदुओं और मुसलमानों के अनुपात से मेल खाता है। लखनऊ में एक चैनल के कार्यक्रम में जब उनसे यूपी में ब्राह्मण वोटों के बारे में सवाल पूछा गया।
योगी ने 80 बनाम 20 बोलकर बीजेपी का एजेंडा बताया, पार्टी दे रही सफाई
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
यूपी विधानसभा चुनाव में तमाम दलों की रणनीतियां धीरे-धीरे सामने आने लगी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 80 बनाम 20 के बयान से पार्टी का इरादा जाहिर तो हो गया लेकिन पार्टी सतर्क भी है और उसे सफाई देनी पड़ रही है।
