बीएसपी सुप्रीमो मायावती और पार्टी महासचिव सतीश मिश्रा ने यूपी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है। यह घोषणा खुद सतीश मिश्रा ने आज की। सतीश मिश्रा ने आज कहा कि बीएसपी सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। सतीश मिश्रा की इस घोषणा के साथ ही असद्दुदीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से गठबंधन को लेकर चल रही चर्चा पर भी विराम लग गया। लेकिन इस समय का सबसे महत्वपूर्ण सवाल है कि आखिर मायावती और सतीश मिश्रा चुनाव लड़ने से पीछे क्यों हटे।