यूपी में पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को है। आज शाम 6 बजे चुनाव प्रचार बंद हो गया। पूर्वी उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में 61 सीटों पर हो रहे इस चुनाव का यह बहुत महत्वपूर्ण चक्र है। अब तक हुए चार चरणों में जिस तरह समाजवादी पार्टी ने सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को जिस तरह चुनौती दी है, उसने सारे चुनावी समीकरणों को ध्वस्त कर दिया है।