यूपी चुनाव में तीसरे चरण के मतदान के दौरान रैलियां भी हुईं। लेकिन इनमें कई जगह नेताओं के आरोप बहुत ही निम्नस्तरीय और घटिया थे। बहुत अच्छा भाषण देने वाले प्रधानमंत्री मोदी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस विवाद से अछूते नहीं रहे। मोदी ने तो तथ्य तक गलत बता डाले।
आरोपों का लेवल देखिएः 'सपा के चुनाव चिह्न साइकल पर बम रखा गया', 'अखिलेश औरंगजेब हैं'
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
राजनीतिक बयानबाजी का स्तर इतना घटिया हो गया है कि पांच राज्यों के चुनाव में यह देखने को मिल रहा है। यूपी में आज प्रधानमंत्री मोदी और एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान पर गौर फरमाएं।

टीवी चैनल न्यूज 24 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मोदी का आज हरदोई के भाषण की क्लिपिंग दी गई है। इस वीडियो में पीएम मोदी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि गुजरात बम धमाकों में आतंकियों ने सपा के चुनाव चिह्न 'साइकिल' पर बम रखे थे। मैं हैरान हूं 'आतंकियों' ने साइकिल को क्यों पसंद किया।
प्रधानमंत्री ने आज हरदोई और उन्नाव में दो रैलियों को संबोधित किया। दोनों में उन्होंने धाराप्रवाह बोला लेकिन जुबान से जो शब्द निकल रहे थे, वे तथ्यों से मेल नहीं खा रहे थे।