यूपी चुनाव 2022 में अभी चार चरणों का मतदान बाकी है। समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव अभियान की रणनीति में बदलाव करते हुए शिवपाल यादव और मुलायम सिंह यादव की रैलियां कराने का फैसला किया है। हालांकि मुलायम करहल विधानसभा में एक रैली कर चुके हैं लेकिन उन्हें अब अन्य जगहों पर भी ले जाने की योजना है। इसी तरह पूर्वी उत्तर प्रदेश के मद्देनजर बीजेपी से बगावत कर सपा में आए स्वामी ्प्रसाद मौर्य की भी रैलियां कराई जाएंगी।