निदा खान का बीजेपी में शामिल होना कोई बड़ी सूचना नहीं है। लेकिन  निदा खान चूंकि मौलाना तौकीर रजा की बहू हैं, इसलिए बीजेपी में जाने की उनकी सूचना महत्वपूर्ण है। मौलाना ने हाल ही में कांग्रेस का समर्थन करने की घोषणा की थी। सुन्नी बरेलवी विचारधारा के जनक आला हज़रत परिवार से यह पहली सदस्य है जो बीजेपी में शामिल हुई है।