निदा खान का बीजेपी में शामिल होना कोई बड़ी सूचना नहीं है। लेकिन निदा खान चूंकि मौलाना तौकीर रजा की बहू हैं, इसलिए बीजेपी में जाने की उनकी सूचना महत्वपूर्ण है। मौलाना ने हाल ही में कांग्रेस का समर्थन करने की घोषणा की थी। सुन्नी बरेलवी विचारधारा के जनक आला हज़रत परिवार से यह पहली सदस्य है जो बीजेपी में शामिल हुई है।
मौलाना तौकीर की बहू निदा खान बीजेपी में, मोहल्ले वालों ने कहा- क्या फर्क पड़ता है
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
कांग्रेस का समर्थन करने वाले मौलाना तौकीर रजा खान की बहू निदा खान बीजेपी में शामिल हो गई हैं। इस मौके पर उन्होंने और क्या कहा, जानिए पूरी बात।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह आज बरेली में थे। वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मौलाना की बहू को बीजेपी में उन्होंने शामिल कराया। मौलाना की बहू ने कहा है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में आई हैं। मोदी ने तीन तलाक जैसे मुद्दे पर सराहनीय कार्य किया है।