यूपी चुनाव 2022 की लड़ाई अब पूर्वांचल (पूर्वी उत्तर प्रदेश) की ओर बढ़ चली है। राजनीतिक दलों के लोग एक-दूसरे के खिलाफ हमले तेज कर रहे हैं। इस क्षेत्र में अयोध्या और राम मंदिर भी है, जिसके जरिए बीजेपी ने अपनी राजनीतिक पारी आगे बढ़ाई। अवध और पूर्वांचल में सारी लड़ाई 12 जिलों की है, जिसमें अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, बाराबंकी और गोंडा प्रमुख हैं। जो 12 जिले बीजेपी के गढ़ माने जाते हैं। वे हैं: अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती और गोंडा।





2017 में, बीजेपी ने 47 सीटें जीतीं, जबकि उसके सहयोगी अपना दल ने इस क्षेत्र में 3 सीटें जीतीं। समाजवादी पार्टी (सपा) को 5, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को 3, कांग्रेस को 1 और दो निर्दलीय उम्मीदवारों को भी जीत मिली है। लेकिन इस बार राजनीतिक दलों के लिए माहौल बदला हुआ है। बीजेपी अपनी मजबूत सीटों पर भी सरकार विरोधी लहर का सामना कर रही हैं। सपा ने 2012 में इस क्षेत्र में अच्छी जीत हासिल की थी लेकिन 2017 में बीजेपी से हार गई। इस बार उसे उम्मीद है कि वह अपने गढ़ से बीजेपी की जुमलेबाजी को खत्म कर देगी, जबकि बीएसपी अभी किंगमेकर बनने का ख्वाब देख रही है।