राजनीति भी अजब और गज़ब चीज है। राजनीति का कुछ ऐसा ही नज़ारा सोमवार को मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री कमलनाथ के शपथग्रहण समारोह के ठीक पहले देखने को मिला। शपथग्रहण समारोह में अतिथि के तौर पर पहुँचे निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कमलनाथ ने शपथ लेने से पहले न केवल हाथ मिलाया बल्कि दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे प्रदेश के कोने-कोने से आए लोगों का स्वागत करते नज़र आए। एक मौक़ा ऐसा भी बना जब कमलनाथ और शिवराज के साथ तीसरा हाथ ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी जुड़ा और तीनों एक-दूसरे का हाथ थामकर हवा में लहराते रहे।