चुनाव में नेता हर मौके को भुनाना चाहता है। यूपी के विधानसभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने आज इस्तीफा दिया और समाजवादी पार्टी भी छोड़ दी और इसे इस तरह बताया गया कि यह यूपी की बहुत बड़ी राजनीतिक खबर है। मीडिया के एक खास वर्ग ने इसे सपा को झटका जैसे भारी भरकम शब्दों से बड़ी खबर बता दी लेकिन यह नहीं बताया कि अक्टूबर 2021 में ही बागी हो चुके नितिन अग्रवाल की और असलियत क्या है।