हरदोई में आज एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में दो बार होली खेली जाएगी। पहली होली 10 मार्च को होली खेली जाएगी। लोगों ने मन बना लिया है। होली खेलने की तैयारी कर ली है। 10 मार्च को बीजेपी की बंपर जीत के साथ पहली होली खेली जाएगी, लेकिन अगर आप 10 मार्च को होली खेलना चाहते हैं, तो आपको मतदान केंद्रों पर व्यवस्था भी करनी होगी।