यूपी के चर्चित आईपीएस असीम अरुण आज बीजेपी में शामिल हो गए। पिछले दिनों उन्होंने वीआरएस लिया था। उनकी अंतिम तैनाती कानपुर पुलिस कमिश्नर के रूप में थी। बीजेपी में आते ही उन्हें सबसे ईमानदार अफसर का सर्टिफिकेट भी मिल गया। खबर है कि बीजेपी उन्हें दलित चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट करेगी। उन्हें कन्नौज से चुनाव लड़ाया जा सकता है।
पूर्व आईपीएस असीम अरुण यूपी में बीजेपी का दलित चेहरा होंगे
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
पूर्व आईपीएस असीम अरुण यूपी के चर्चित अफसर रहे हैं। बीजेपी उनका इस्तेमाल दलित चेहरे के रूप में करेगी। जानिए पूरी राजनीति।

करीब 15 दिनों पहले असीम अरुण ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वो नौकरी छोड़कर राजनीति में आएंगे। घोषणा होते ही इस बात की सूचनाएं फैल गईं कि वो बीजेपी में शामिल होंगे।वो 1994 बैच के आईपीएस हैं।