चुनाव खत्म होते ही उत्तराखंड बीजेपी में जबरदस्त घमासान शुरू हो गया है। उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक पर चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगा है। आरोप लगाने वाले बीजेपी के विधायक और नेता हैं। इससे पार्टी में काफी हलचल है। सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि चुनाव नतीजे से पहले ही बीजेपी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है।
बीजेपी ने उत्तराखंड में कई मुख्यमंत्री बदले, लेकिन पार्टी में मतभेद दूर नहीं हो पाए। पार्टी अध्यक्ष अपनी समानांतर सत्ता चलाते रहे। विधायक यह समझ नहीं पाते थे कि वो किसका समर्थन करें। चुनाव प्रचार के दौरान उत्तराखंड में बीजेपी का तालमेल गड़बड़ाया हुआ था।
नतीजों से पहले ही उत्तराखंड बीजेपी में सिर फुटव्वल, प्रदेश अध्यक्ष गंभीर आरोपों में घिरे
- राजनीति
- |
- 29 Mar, 2025
चुनाव खत्म होते ही उत्तराखंड बीजेपी में जंग छिड़ गई है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष तमाम आरोपों से घिर गए हैं। एक विधायक ने उन पर सार्वजनिक रूप से पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप लगाया है।
